अचानक एक दिन
उस काया को ढोने में
पंचतत्वों ने मनाही की
और आत्मा ने कहा—
कि अब चलना चाहिए
देखते-देखते उसके चेहरे की कांति
कमते-कमते कम होती गई
अपनी बलकती आँखों से
उसने अंतिम बार हम सबको छुआ
हमारे चेहरों में
विवश हो उसने अपनी ही पीड़ा को पढ़ा
और अपनी दहकती देह में भटकते उसने देखा—
कि वह चरम पीड़ा के क़रीब है
फिर वह अपनी लौ में जगमगाई
और शांत हो गई
हमने देखा वह—
वह मेरी बड़ी माँ थी
जिसने मरने से पहले
मृत्यु को कई बार धोखा दिया था।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें