बे-सबब मुस्कुरा रहा है चाँद,
कोई साज़िश छुपा रहा है चाँद।
जाने किस की गली से निकला है,
झेंपा झेंपा सा आ रहा है चाँद।
कितना ग़ाज़ा लगाया है मुँह पर,
धूल ही धूल उड़ा रहा है चाँद।
कैसा बैठा है छुप के पत्तों में,
बाग़बाँ को सता रहा है चाँद।
सीधा-सादा उफ़ुक़ से निकला था,
सर पे अब चढ़ता जा रहा है चाँद।
छू के देखा तो गर्म था माथा,
धूप में खेलता रहा है चाँद।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
