बेबस ज़िन्दगी (गीत)

मूक हो के ज़िन्दगी, बहुत कुछ कह जाती है,
कभी देती ग़म तो, कभी ख़ुशी दे जाती है।

नहीं है पता इसका, कहाँ है ठिकाना,
कहाँ इसको रुकना, कहाँ इसको जाना?
पग-पग पर हमारा इम्तिहान ले जाती है!

मूक हो के ज़िन्दगी, बहुत कुछ कह जाती है,
कभी देती ग़म तो, कभी खुशी दे जाती है।

कहीं है बेचैनी, कहीं ग़म की रातें,
कहीं है ख़ुशी औ भूली-बिसरी यादें।
बेबसी औ नशे में, कुछ भी कर जाती है।

मूक हो के ज़िन्दगी, बहुत कुछ कह जाती है,
कभी देती ग़म तो, कभी ख़ुशी दे जाती है।

दो पल का साथ, न और कोई बात है,
आज है उजाला तो कल अँधेरी रात है।
बीते उन लम्हों का, याद दिला जाती है।

मूक हो के ज़िन्दगी, बहुत कुछ कह जाती है,
कभी देती ग़म तो, कभी ख़ुशी दे जाती है।


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 17 सितम्बर, 2016
यह पृष्ठ 199 बार देखा गया है
×

अगली रचना

वही तो भारत मेरा है


पिछली रचना

कुछ पुरानी यादें
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें