बहना का प्यार (कविता)

झगड़े मुझको बहना ताड़े, दुश्मन सी इतराती है,
ख़ुद बिखरे, गले लगाती, फिर पुचकार मनाती है।
छेड़े मुझको करे शृंगार, मान करे हँस कर, रूठे जो,
पुचकार दुलार आतिथ्य करे, स्वर्ग परी बन जाती है।

पक्की डोर बनी संगिनी, सूख दुख के कच्चे धारों से,
ताक़त ऐसी नहीं धरा पर, जो काटे इसे तलवारों से।
बचपन की यादों को सहेजे, पिया घर अनजान चली,
सारे बंधन तोड़ ससुराली, मिलने मुझसे व्याकुलाती है।

तिलक लगाए माथ सँवारे, आरती कर जीवन बढ़वाए,
वाणी मीठा भोग लगा के, मनोकामना संग सुहाए।
इक धागे का गाँठ सजाने, हर पर्वत से टकराती है,
देख भाई की सुनी कलाई, बहन व्यथित हो जाती है।

धन दौलत की नहीं लालसा, चंदन ख़ातिर साथ ही माँगे,
रक्षाबंधन उपहार स्वरूप, शीश झुका बस रक्षा माँगे।
अहो भाग्य है धरती माँ, बहना सा प्यार संगवारी है,
प्रीत का धागा रेशम वाला, सतरंगी उपहार सजाती है।


लेखन तिथि : 15 जुलाई, 2022
यह पृष्ठ 183 बार देखा गया है
×

अगली रचना

नाग पंचमी की धूम


पिछली रचना

स्वतन्त्रता आव्हान
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें