आज बेटियों को सब पढ़ने दो,
और आगे इनको भी बढ़ने दो।
खिलने दो और महकने भी दो,
अब पढ़ाई से वंचित न होने दो।।
इनको बनकर तारें चमकने दो,
परचम इनको अब लहराने दो।
हँसने दो और मुस्कराने भी दो,
अब पढ़ाई से वंचित न होने दो।।
चाहे बेटे हो अथवा बेटियाँ दो,
अत्याचार नही अब होने न दो।
इन्हें ऊँची उड़ान अब भरने दो,
अब पढ़ाई से वंचित न होने दो।।
अब पिंजरे मे इन्हें ना रहने दो,
आज़ाद पक्षी बनकर उड़ने दो।
झाँसी जैसा इतिहास रचाने दो,
अब पढ़ाई से वंचित न होने दो।।
ज्वालामुखी सा इन्हें बनने दो,
अब अबला से सबला होने दो।
और आत्म-सम्मान से जीने दो,
अब पढ़ाई से वंचित न होने दो।।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें