भरोसा ख़ुद पर (कविता)

विश्वास का पौधा बोना चाहा,
मिट्टी जो वफ़ादार नहीं, उग न पाया
पारदर्शिता पानी से,
सिखलाती निर्मल रहे पर,
कुछ छद्म विभा के अनुकरणो से,
मन अपवित्र तो होना है।
घर का भेद, जो जाने भेदी
आस्तीन का साँप वही,
भ्रम भरा संसार लबालब
काटो का समंदर डुबोना है।
इंद्रियों को वश में करने की कला
साहस लड़कर, मान कराता है
हो तलवारे लगी जंग पड़ी तो
ख़ुद पर अभिमान फिर खोना है।
दाँतो से फट जाते लब भी
जो करे अति आत्मविश्वास यदि
परिस्थितियाँ विपरीत चाहे,
बुध्दिमता ख़ुद के विचार का पिरोना है।
हिंदुस्तानी संस्कारों का मुखरित स्वर से,
मान करना ही, बहुमूल्य सोना है
न इतरा, ख़ुद पर कर भरोसा
फिर किस बात का रोना है।


लेखन तिथि : 4 अगस्त, 2022
यह पृष्ठ 246 बार देखा गया है
×

अगली रचना

स्वतन्त्रता आव्हान


पिछली रचना

अटूट विश्वास
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें