भाषा की लहरें (कविता)

भाषाओं के अगम समुद्रों का अवगाहन
मैंने किया। मुझे मानव जीवन की माया
सदा मुग्ध करती है, आहोरात्र आवाहन
सुन सुनकर धाया-धूपा, मन में भर लाया
ध्यान एक से एक अनोखे। सब कुछ पाया
श्ब्दों में, देखा सब कुछ ध्वनि रूप हो गया।
मेघों ने आकाश घेरकर जी भर गया।
मुद्रा, चेष्टा, भाव, वेग, तत्काल खो गया,
जीवन की शय्या पर आकर मरण सो गया।
सब कुछ सब कुछ सब कुछ सब कुछ सब कुछ भाषा।
कवि मानव का, जगा गया नूतन अभिलाषा।

भाषा की लहरों में जीवन की हलचल है,
ध्वनि में क्रिया भरी है और क्रिया में बल है।


रचनाकार : त्रिलोचन
यह पृष्ठ 208 बार देखा गया है
×


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें