है बोझ बड़ा भारी सिर पर,
ज़िम्मेदारियों का भार उठाए,
हर साँस में है एक नई जंग,
पर दिल है तुम्हारे नाम का साए।
नाराज़ न होना, बहना मेरी,
न आ सका इस बार मैं राह में,
मंज़िल की डगर पर चलते-चलते,
तुम्हारी यादें हैं हर एक आह में।
राखी की वो पवित्र डोरी,
जो तुमने बाँधी थी प्रेम से,
आज भी है वो मेरे कंधों पर,
जैसे ढाल बनी हो संघर्ष के क्षेम से।
ये फ़ासले बस दूरी का नाम है,
रिश्तों में कोई दरार नहीं,
तुम्हारे बिना इस पर्व की ख़ुशी,
जैसे बिन धूप के बहार नहीं।
समय की बेड़ियों में हूँ जकड़ा,
पर मन है तुम्हारे पास बंधा,
राखी का ये धागा नाज़ुक सही,
पर यह बंधन है सबसे सधा।
समर्पण की इस गाथा को,
कवि भी निहारे दिल थाम के,
रिश्तों की इस गहराई को,
हर कोई माने प्यार के नाम पे।
तुम ख़ुश रहो, मुस्कान बनी रहे,
भाई का दिल तुम्हारे लिए सदा धड़के,
हर फ़ासले को मिटा दूँ,
जब अगली बार तुम्हारे आँगन में ये क़दम बढ़े।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें