ये बुज़ुर्ग व्यक्ति कभी बोझ नहीं होते,
ना समझ व्यक्ति इन्हें समझ न पाते।
परिवार की ढाल बुज़ुर्ग बनकर रहते,
सबको सही सलाह विचार ये बताते।।
असफलताएँ भी सफलता बन जाती,
इनके आशीष से काया पलट जाती।
परिवार की नींव इन पर टीकी रहती,
बरगद जैसी छाया बुज़ुर्ग से मिलती।।
परिवार का हौसला इनसे बना रहता,
हारी ये बाजी आशीर्वाद जीता देता।
मर्यादा में रहकर इनके दिल जीतना,
धन-धान्य से वह भण्डार भरा पाता।।
खिल जाता है उपवन इनके बोल से,
महक जाती क्यारी इनके सुझाव से।
बुज़ुर्ग का साया उन्हीं लोगों ने पाया,
बनें है महान सभी उनके आशीष से।।
आशाओं पे टिका है जीवन वृद्ध का,
हर सुख दिया है तुझको जहान का।
विपरीत परिस्थिति में भी ढाल बना,
बुढ़ापे में भी पहरेदार बना द्वार का।।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें