चलो पथिक (कविता)

सुगम पथ की राहों पर
चलना भी क्या चलना है
राह सीधी तो सबने देखी
जाँची परखी अपनी मानी
कहो दुर्गम अनजानी राहों के
मंजर का क्या कहना है!
चलो पथिक उन राहों पर
जहाँ अंगारों का जलना है।

कभी शूल मिले कभी धूल सने
पग पग बाधाओं का पलना है
डगर-डगर पर साहस भरना
स्वयं कसौटी पर कसना है
चलो पथिक उन राहों पर
जहाँ अंगारों का जलना है।

चाहे धूप मिले, ना छाँव मिले
लहू से लथपथ पाँव मिले
स्वागत करना उन राहों का
चाहे इन राहो में मरना खपना है
चलो पथिक उन राहों पर
जहाँ अंगारों का जलना है।

उपहास मिले, उल्लास मिले
उन छलियों से ना छलना है
क़दम बढ़े है अब जब तो
अब ना रुकना थकना है
जीवन गुज़रा जिन सपनों में
उन सपनों से अब मिलना है
चलो पथिक उन राहों पर
जहाँ अंगारों का जलना है।


लेखन तिथि : मई, 2024
यह पृष्ठ 201 बार देखा गया है
×

अगली रचना

हे तथागत ये बताओं


पिछली रचना

संकटों के साधकों
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें