चाँद से चेहरे को तारों से सजा रखा है।
अपने प्रियतम को पलकों में छुपा रखा है।।
भूल न पाऊँगा तुझको किसी भी सूरत में,
अब तो तेरी यादों का आईना बना रखा है।
आप ख़ुद को मेरी आँखों में देखिए तो सही,
छोड़िए आईना, आईना में क्या रखा है।
अब छोड़ नहीं सकता कभी तेरा दामन,
मैंने ये राज़ ज़माने से छुपा रखा है।
तेरे आँखों की बातें और चेहरे की ख़ामोशी,
इस अदा ने मुझे दीवाना बना रखा है।
जाते जाते मेरे सवाल का जवाब दे "पथिक",
उनमें क्या बात है, जो दिल को लगा रखा है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें