चंद्रग्रहण (कविता)

सूरज डूबा और रात हो आई।
जैसे किसी लजीली नई बहू ने घूँघट खींच लिया हो,
चाँदी के बूटों वाला!

और उग आई गोली बड़ी इंदु
तेरे रूप से खिंचकर इतने पास।
मौन,
तेरे रूप की जादू भरी चाँदनी में वह ठमक गई है,
और तेरे सामने फीकी लग रही है।

इधर तू मेरी गोद भरे थी,
और मैं
तेरे ओंठों की अफ़ीम पिए जा रहा था,
उधर वह इंदु
तेरी प्रतिस्पर्धा से
अपना रूप सँवारती रही,
और अब दीप्त हो उठी है।

तेरी प्रतिस्पर्धा में
शाम ही से अपना रूप सँवारती
जो दीप्त हो उठी थी
इस इंदु को निराशा की एक घनी छाँह अब ग्रस रही है
और तेरी तरफ़ आँखें झिलमिलाते
इन तारों की बढ़ती भीड़ ठिठक गई है
मानो मेले के सबसे अचरज-भरे
तमाशे के चारों ओर देखती!


यह पृष्ठ 340 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

वाणी
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें