चन्द्रशेखर आज़ाद (कविता)

लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर थे आज़ाद,
महान क्रांतिकारियों में एक चंद्रशेखर है आज़ाद।
देश के प्रति अटूट देशभक्ति व साहस था भरमार,
अपने हमउम्र युवाओं को प्रेरित किए ये आज़ाद॥

भील बालकों के संग रहकर धनुष चलाना सीखा,
बचपन आदिवासियों के संग 'भाबरा' गाँव बीता।
आज़ाद नगर के नाम अब जाना जाता है भाबरा,
जगरानी देवी माता व पं॰ सीताराम तिवारी पिता॥

ग़रीबी के कारण आज़ाद अच्छी शिक्षा न ले पाएँ,
थोड़ा पढ़ना लिखना बुज़ुर्ग त्रिवेदी से सीख पाएँ।
ईमानदार ‌स्वाभिमान साहस और वचनों के पक्के,
सारे यही गुण इनके पिता ने जो विरासत में ‌पाएँ॥

असहयोग आंदोलन में गांधी जी संग लिया भाग,
खुद आज़ाद स्वतंत्रता पिता जेल निवास ये राज।
बचपन से ही जुनून था भारत आज़ाद कराने का,
नाम रख लिया अपना चन्द्रशेखर से आज़ाद का॥

23 जुलाई को है जयन्ती चन्द्रशेखर आज़ाद की,
स्वतंत्रता प्राप्त के ख़ातिर जान लुटा दी आपकी।
नाक में दम कर रखा था यह ब्रिटिश सरकार की,
गवाह जलियांवाला बाग‌ जय आज़ाद महान की॥


रचनाकार : गणपत लाल उदय
लेखन तिथि : 23 जुलाई, 2020
यह पृष्ठ 235 बार देखा गया है
×

अगली रचना

रंगों का त्यौहार


पिछली रचना

देवों के देव महादेव
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें