चराग़ों की तो आपस में नहीं कोई अदावत है (ग़ज़ल)

चराग़ों की तो आपस में नहीं कोई अदावत है,
अँधेरा मिट नहीं पाया उजालों की सियासत है।

जहाँ तू सर पटकता है वहाँ बस एक पत्थर है,
इबादत से बड़ी ग़ाफ़िल यहाँ पर शै नदामत है।

बहाना मत ज़रा आँसू समझ लेना मेरे बाबा,
क़त्ल मेरा करेंगे वो, बताएँगे शहादत है।

नशा उतरे हकूमत का तभी हाकिम कोई समझे,
जहाँ तामीर कुरसी है, पराई वो इमारात है।

रंगे हैं हाथ जिसके ख़ून से ख़ैरात वो बाँटे,
क़यामत है क़यामत है क़यामत है क़यामत है।


रचनाकार : मनजीत भोला
लेखन तिथि : सितम्बर, 2019
यह पृष्ठ 152 बार देखा गया है
अरकान: मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन
तक़ती: 1222 1222 1222 1222
×

अगली रचना

कौन कहता है तुझे तू दीपकों के गीत गा


पिछली रचना

इक तरफ़ है भूक बैरन इक तरफ़ पकवान हैं


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें