चीख़ रस (कविता)

छंद को बिगाड़ो मत, गंध को उजाड़ो मत
कविता लता के ये सुमन मर जाएँगे
शब्द को उघाड़ो मत, अर्थ को पछाड़ो मत
भाषण-सा झाड़ो मत, गीत मर जाएँगे
हाथी से चिंघाड़ो मत, सिंह से दहाड़ों मत
ऐसे गला फाड़ो मत, श्रोता डर जाएँगे
घर के सताए हुए आए हैं बेचारे यहाँ
यहाँ भी सताओगे तो ये किधर जाएँगे?


यह पृष्ठ 209 बार देखा गया है
×

अगली रचना

दिल्ली और दलदल


पिछली रचना

सोने की ईंट
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें