चिराग़ों तले ही अँधेरा मिला है,
मिला जो भी भूका कमेरा मिला है।
इमारत सदा ही बनाई हैं जिसने,
उसे पुल के नीचे बसेरा मिला है।
यहाँ पसलियों की नुमाइश लगा कर,
मज़े ख़ूब करता चितेरा मिला है।
कहें ज़िन्दगी या इसे हम तमाशा,
ख़ुदा भी हमें तो लुटेरा मिला है।
अगर बात कीजे हमारे हक़ों की,
न तेरा मिला है न मेरा मिला है।
हमें बस उठाने निकलता है सूरज,
किसी और को ही सवेरा मिला है।
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें