कोरोना से बचना
है तो
मास्क लगाएँ!
जीवन रक्षा की ख़ातिर
दो गज की दूरी!
साबुन-सेनेटाइजर
होता है ज़रूरी!!
है लाज़मी कुछ पल
अमन का–
बिगुल बजाएँ!
पोषक तो नही
अलबत्ता जान लेवा है!
मानव ही आहार है
मानव कलेवा है!!
बहती हुई
हवाएँ–
मातमी धुन सुनाएँ!
बुरा वक्त ये मानो
अजब सनक वाला है!
और आदमी बनता
मौत का निवाला है!!
हम किसके संग
हँसें-बोलें
और बताएँ!

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
