मुझे कोढ़ी का दीर्घ जीवन
नहीं मिले
मुझे रक्त कैंसर रोगी का दीर्घ जीवन
नहीं मिले
मुझे जीवाश्म बने व्यक्ति का जीवन
नहीं मिले
मुझे रिरियाते घिघियाते लतियाए
मनुष्य का जीवन
नहीं मिले
चट्टान ढोते सिसिफ़स का जीवन
नहीं मिले
मुझे लालसाओं के गू में लिपटे
किसी लंपट कपटी का जीवन
नहीं मिले
यदि दीर्घ जीवन मिले
ऐसा दीर्घ जीवन मिले
जहाँ मैं उसको प्यार कर सकूँ
जो मुझे प्यार करता है
जो मुझे प्यार नहीं करता है