निर्जन दूरियों के
ठोस दर्पणों में चलते हुए
सहसा मेरी एक देह
तीन देह हो गई
उगकर एक बिंदु पर
तीन अजनबी साथ चलने लगे
अलग दिशाओं में
—और यह न ज्ञात हुआ
इनमें कौन मेरा है!
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।