सूख गए हैं ताल तलैया
उजड़े पड़े हैं मनोरम बाग़
पशु पक्षी तड़प रहे हैं
धरती उगल रही है आग।
पछुआ तन को जला रही है
झुलसा चेहरा जैसे कोई काग
अठखेलियाँ करती गर्म रेत पथिक से
धरती उगल रही है आग।
सूरज बरसा रहा है लावा
मेघ भी गए क्षितिज से भाग
झोंक दिया हो भट्टी में जैसे
धरती उगल रही है आग।
सब की उम्मीद थी बरखा रानी
सूने आकाश ने जिस पर फेरा पानी
खेतों में पड़ गई दरारें
मुँह से निकल रही है झाग
तपने लगा है मन भी अब तो
धरती उगल रही है आग।
मंथन का है दौर जारी
सब के मुख पर पर्यावरण संरक्षण का राग
हर साल गोष्ठियों का मुख्य विषय बन जाता
धरती उगल रही है आग।
आओ मिलकर प्रकृति बचाएँ
हाथों हाथ वृक्ष लगाएँ
मानव तेरी चेतना जाए अब तो जाग
क्यों मौन साधे खड़ा है तू
धरती उगल रही है आग।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें