धूमिल पड़ गई वो छाया!
कभी ख़ुशियाँ थी फैलाती;
फूलों-सा थी महकाती;
नीरव करके जीवन को,
मिट गई कभी थी साया।
धूमिल पड़ गई वो छाया!
सूना-सूना जीवन है;
मधु लुट चुका मधुबन है;
लगता है जी को ऐसे,
न था, न बसंत कभी आया।
धूमिल पड़ गई वो छाया!
न आती कभी ही यादें;
ख़ुशी औ ग़म की रातें;
हाँ! रातों के सपनों में,
ना ही मैं उसको पाया।
धूमिल पड़ गई वो छाया!
हुआ शांत चित्त अपना;
विस्मृत हुआ जो सपना;
पहले ख़्वाहिश थी जिसकी,
अब एकाकीपन ही भाया।
धूमिल पड़ गई वो छाया!
लगता वो एक सपना था;
ना ही कोई अपना था;
सपनों के ही क़िस्से में,
मै था ख़ुद को बहकाया।
धूमिल पड़ गई वो छाया!
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें