दोस्तों को आज़माना सीख ले,
ख़्वाब में है घर बनाना सीख ले।
ये पराया सा शहर है भाइयो,
इस शहर में आबदाना सीख ले।
ज़िंदगी जो आज सूनापन लिए,
तूँ किसी से दिल लगाना सीख ले।
क्यों अराजक हो गए हैं लोग ये,
कुछ नहीं तो घूस खाना सीख ले।
वो बहुत लगता मुझे भोला अजी,
काम में मुर्गे फँसाना सीख ले।
लेखन तिथि : 13 मार्च, 2022
यह पृष्ठ 209 बार देखा गया है
अरकान : फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन
तक़ती : 2122 2122 212