कितनी बातों की ख़ामोशी,
उन्हें बतानी थी,
हर एक अक्स की कहानी
उन्हें बतानी थी।
सुबह की इबादत और,
शाम की अज़ान भी
उन्हें बतानी थी।
शौक चढ़े थे परवान हमारे,
ये बात भी उन्हें बतानी थी,
ख़्यालो के समुंदर में मिलकर,
डुबकियाँ जो लगानी थी।
मालूम गर हो तो छुट्टियों
के अहसास वाली
बात भी उन्हें बतानी थी।
कब वक़्त बीता उस पत्र
में लिखते गए...
ढलते दिनों में
एकांत को सिमटते गए।
बंजर कहानी को उपजाऊ
करते रहे...
शिकायत उनकी थी फिर
इस कदर की पत्र लिख कर भी,
दास्ताँ अपनी अधूरी बुनते रहे।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें