एक बार जो टूट गया तो,
शायद ही जुड़ पाएगा!
प्रेम या जीवन के सपनें,
हुए पराए जो थे अपने।
ऑंखें खोई हो आकाश में,
न उर पीड़ा मिट पाएगा।
एक बार जो टूट गया तो,
शायद ही जुड़ पाएगा!
अभी तो लक्ष्य,
दिखता स्पष्ट है।
समीप है मंज़िल,
नहीं दूरस्थ है
साहस अभी बची हुई है;
उम्मीद भी नहीं खोई है;
हार यदि जो मान लिया,
हारा ख़ुद को जान लिया,
तो सब कुछ यूँ छूट जाएगा।
एक बार जो टूट गया तो,
शायद ही जुड़ पाएगा!

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
