एक ख़त जो किसी ने लिखा भी नहीं (गीत)

एक ख़त जो किसी ने लिखा भी नहीं
उम्र भर आँसुओं ने उसे ही पढ़ा।

गंध डूबा हुआ एक मीठा सपन
कर गया प्रार्थना के समय आचमन।
जब कभी गुनगुनाने लगे बाँसवन
और भी बढ़ गया प्यास का आयतन।

पीठ पर काँच के घर उठाए हुए
कौन किसके लिए पर्वतों पर चढ़ा।

जब कभी नाम देना पड़ा प्यास को
मौन ठहरे हुए नील आकाश को।
कौन संकेत देता रहा क्या पता
होंठ गाते रहे सिर्फ़ आभास को।

मोम के मंच पर अग्नि की भूमिका
एक नाटक यही तो समय ने गढ़ा।

एक ख़त जो किसी ने लिखा भी नहीं
उम्र भर आँसुओं ने उसे ही पढ़ा।


रचनाकार : शतदल
यह पृष्ठ 184 बार देखा गया है
×


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें