एक प्यार का बाग़ लगाया कुछ दिन पहले (ग़ज़ल)

एक प्यार का बाग़ लगाया कुछ दिन पहले,
ख़ूब सँवारा और सजाया कुछ दिन पहले।

आने लगे बहुत शैलानी रोज़ घूमने,
उनमें से कुछ को अति भाया कुछ दिन पहले।

देखे जब आते जाते अनजाने चेहरे,
कुछ दिन थोड़ा सा घबराया कुछ दिन पहले।

अपना रुतबा और योग्यता के गुण गाकर,
आँधी तूफ़ाँ ने भरमाया कुछ दिन पहले।

भोला चमन हुआ ख़ुश ख़ुद को धन्य मानकर,
बढ़कर उनको गले लगाया कुछ दिन पहले।

सच्चा माली दूर खड़ा मायूसी के सँग,
गुलशन ने उसको ठुकराया कुछ दिन पहले।

इत्मिनान से माली ने उपवन को सींचा
मोल समर्पण का समझाया कुछ दिन पहले।

हार गए छल और झूठ वाले रखवाले,
जब सच का परचम लहराया कुछ दिन पहले।

तब से मौज और मस्ती में दिन गुज़रे हैं,
अंचल जब सच को अपनाया कुछ दिन पहले।


  • विषय :
लेखन तिथि : 21 मार्च, 2022
यह पृष्ठ 232 बार देखा गया है
×

अगली रचना

प्यारी क़िस्मत


पिछली रचना

ख़ुद से मिलने की ज़िद कर के


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें