एक तुम जो छेड़ दो (गीत)

एक तुम जो छेड़ दो
हज़ारों तरंगे उत्पन्न हो जाए ह्रदयतल में,
तुम जो करो निगहबानी
शत् शत् कमल दल खिले अन्त:तल में,
अपने आने की ख़बर दे दो
शत् शत् दीप जले जीवन पथ में,
राहों के शूल, फूल बने
सुवासित हो जीवन के पग पग में।
एक तुम जो छेड़ दो...

एक तुम जो छेड़ दो
हज़ारों तार हृदय के बज उठेंगे,
तरन्नुम, गीत, ग़ज़ल सब
साज सहित क़दम थिरक उठेंगे,
बजा दो बाँसुरी प्रेम की 'प्रिये'
मौन शब्द प्रेम कै बोल उठेंगे
पंखुड़ियाँ प्रेम की अधरों पर खिलकर
बातों की परतें खोल उठेंगे।
एक तुम जो छेड़ दो...


रचनाकार : कमला वेदी
लेखन तिथि : 2021
यह पृष्ठ 187 बार देखा गया है
स्रोत :
पुस्तक: मुझे वो दीप बना दो (काव्य संग्रह)
पृष्ठ संख्या: 36
प्रकाशन: समय साक्ष्य प्रकाशन
संस्करण: 2021
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

इन वादियों में
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें