एक वजह काफ़ी होती है (कविता)

किसी को याद करने की
किसी को याद आने की,
किसी के दिल की धड़कन
को महसूस करके,
किसी के ख़्वाब के हिस्से
में धीमे से पहुँच के,
उसी की होंठ पर मुस्कान
लाने की,
एक वजह काफ़ी होती है।

कोई तन्हा हो तो उसकी
तन्हाई का हमसफ़र बनके,
तसल्ली देके, थोड़ी दूर
उसके साथ चल के,
उसके उदास मन में आशा
की किरण लाने की
एक वजह काफ़ी होती है।

जो नाउम्मीद बैठे हैं, उनके
पीठ पर देके थपकी हल्की सी,
उनको ख़ुद के ताक़त की
दिला के याद,
आँखों में उनकी उम्मीद की
चमक लाने की,
एक वजह काफ़ी होती है।


लेखन तिथि : नवम्बर, 2021
यह पृष्ठ 202 बार देखा गया है
×

अगली रचना

मध्यम वर्ग


पीछे रचना नहीं है
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें