एकता की शक्ति (कविता)

मैं हूँ साथ खड़ा तेरे,
फिर डरने की क्या बात,
हौसला उम्मीद से कर लेंगे,
ये नौका भी पार।
तू बन तो सही हिम्मत मेरी,
कर थोड़ा विश्वास ज़रा,
दृढ़ता के छोर से रच दे,
अब तू इतिहास बड़ा।
घबराना नहीं मेरे यार,
जब तक हूँ मैं संग तुम्हारे,
पहुँच ही जाएँगे मंज़िल तक,
गर हौसले हैं अगर बुलंद हमारे।
मंज़र बदलेगी तेरी कहानी,
जिससे रहेगा न कोई सानी,
तेरी हर चुनौतियाँ अब,
लोहा लेकर तैयार हैं,
गर मज़बूत है इरादे तेरे 
तो तू शस्त्र और प्रहार है।
विषमता को आँको ना तुम,
ये तो बस जी जंजाल है,
कमज़ोर नहीं तू बलिष्ट है,
मेरे यारा ये तेरी पहचान है।
चल हो जाए एक और एक ग्यारह
अब तेरे संग ज़िंदगी गुलज़ार है।


लेखन तिथि : 27 जनवरी, 2021
यह पृष्ठ 264 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

अनेकता में एकता
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें