फ़ना नहीं है मोहब्बत के रंग-ओ-बू के लिए (ग़ज़ल)

फ़ना नहीं है मोहब्बत के रंग-ओ-बू के लिए
बहार-ए-आलम-ए-फ़ानी रहे रहे न रहे

जुनून-ए-हुब्ब-ए-वतन का मज़ा शबाब में है
लहू में फिर ये रवानी रहे रहे न रहे

रहेगी आब-ओ-हवा में ख़याल की बिजली
ये मुश्त-ए-ख़ाक है फ़ानी रहे रहे न रहे

जो दिल में ज़ख़्म लगे हैं वो ख़ुद पुकारेंगे
ज़बाँ की सैफ़-बयानी रहे रहे न रहे

दिलों में आग लगे ये वफ़ा का जौहर है
ये जम्अ' ख़र्च-ए-ज़बानी रहे रहे न रहे

जो माँगना है अभी माँग लो वतन के लिए
ये आरज़ू की जवानी रहे रहे न रहे


  • विषय : -  
यह पृष्ठ 364 बार देखा गया है
×

अगली रचना

फ़ना का होश आना ज़िंदगी का दर्द-ए-सर जाना


पिछली रचना

दर्द-ए-दिल पास-ए-वफ़ा जज़्बा-ए-ईमाँ होना
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें