ग़म ओ नशात की हर रहगुज़र में तन्हा हूँ (ग़ज़ल)

ग़म ओ नशात की हर रहगुज़र में तन्हा हूँ
मुझे ख़बर है मैं अपने सफ़र में तन्हा हूँ

मुझी पे संग-ए-मलामत की बारिशें होंगी
कि इस दयार में शोरीदा-सर में तन्हा हूँ

तिरे ख़याल के जुगनू भी साथ छोड़ गए
उदास रात के सूने खंडर में तन्हा हूँ

गिराँ नहीं है किसी पर ये रात मेरे सिवा
कि मुब्तला मैं उमीद-ए-सहर में तन्हा हूँ

न छोड़ साथ मिरा इन अकेली राहों में
दिल-ए-ख़राब तिरा हम-सफ़र मैं तन्हा हूँ

वो बे-नियाज़ कि देखी हो जैसे इक दुनिया
मुझे ये नाज़ मैं उस की नज़र में तन्हा हूँ

मुझी से क्यूँ है ख़फ़ा मेरा आईना 'मख़मूर'
इस अंधे शहर में क्या ख़ुद-निगर मैं तन्हा हूँ


रचनाकार : मख़मूर सईदी
यह पृष्ठ 461 बार देखा गया है
×

अगली रचना

फ़ज़ा में कैसी उदासी है क्या कहा जाए


पिछली रचना

लजा लजा के सितारों से माँग भरती है
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें