ग़रीबी में पैदा हुए,
क्या ग़रीबी में ही
मर मिटेंगे।
कितने ख़्वाब लेकर
आए थे हम
इस जहान में,
क्या इस अधूरेपन में ही
दम हम तोड़ेंगे...!
जहाँ से शुरुआत हुई थी,
वहीं पर आज हम
अटक गए।
सपनें जो देखे थे एक दिन
बढ़ने की मंज़िल की तरफ़,
आज ग़रीबी के चलते
सब अधूरे ही रह गए...!
ग़रीबी में पैदा हुए,
क्या ग़रीबी में ही
मर मिटेंगे।
कितने ख़्वाब लेकर
आए थे हम
इस जहान में,
क्या इस अधूरेपन में ही
दम हम तोड़ेंगे...!
हम क्या ज़िंदगी की
नज़ाकत देखने की कोशिश किए,
यह पूरी दुनिया की
तहक़ीक़ ही बदल गई।
जो सपनें थे मन में एक दिन
आज सब कुछ अधूरे ही रह गए...!!
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें