ग़म छुपाते रहे मुस्कुराते रहे,
दिल फिर भी हम लगाते रहे।
हमारी ये दिवानगी भी देखो,
तुम को पाके हम इतराते रहे।
दिल-ओ-जान से चाहा तुम को,
बेसबब तुम हो कि रुलाते रहे।
हम पागल इस क़दर प्यार मे,
तुम बेवफ़ा हो कर डराते रहे।
कहीं छोड़ न दो साथ हमारा,
अक्सर सोच के घबराते रहे।
रुसवाई से तेरी बच के 'जैदि',
ख़ुद को ख़ुद से ही जलाते रहे।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें