जी में आता है कि इस कान से सूराख़ करूँ
खींच कर दूसरी जानिब से निकालूँ उस को
सारी की सारी निचोड़ूँ ये रगें, साफ़ करूँ
भर दूँ रेशम की जलाई हुई बुक्की इन में
क़हक़हाती हुई इस भीड़ में शामिल हो कर
मैं भी इक बार हँसूँ, ख़ूब हँसूँ, ख़ूब हँसूँ
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।