चीनी हमले से हुई, मिस ‘चीनी’ बदनाम।
गुड़ की इज़्ज़त बढ़ गई और बढ़ गए दाम॥
और बढ़ गए दाम, ‘गुलगुले’ तब बन पाए।
सवा रुपए का एक किलो, गुड़ लेकर आए॥
कह ‘काका’, बीवी से बोला बुंदू भिश्ती।
ग़ज़ब हो गया बेगम गुड़ से चीनी सस्ती॥
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।