गुरु (कविता)

शिक्षक वह जो करें मार्ग प्रशस्त,
जिसके सीख से अज्ञान हो अस्त।
जीवन को मिलता नव संगीत,
वही सद्चरित और उन्नति का मीत।
गुरु ही तो होता है खेवनहार,
वही पार लगाए अपनी पतवार।
गुरु दीये सा ख़ुद ही जलता,
ख़ुद जलकर अँधियारा हरता।
गुरु का ज्ञान मिले जो हम को,
सफल बना दे जीवन को।
गुरु ही मिलाए गोविंद को,
कर दो न्यौछावर तन मन को।
जिससे सीख मिले वह शिक्षक,
वही हमारा है जीवन रक्षक।
कोरे कागद का वह चित्रकार,
वही गीली मिट्टी का कुम्भकार।
गुरु संदीपन की कृपा से
कान्हा से श्रीकृष्ण कहलाए,
गुरु वशिष्ठ की शिक्षा पाकर
भगवान राम भी मर्यादा पुरूषोत्तम कहलाए।
जो है हमारा पथप्रदर्शक,
वही गुरु है, वही है शिक्षक।
गुरु की महिमा का न कोई पार,
उसके बिन अधूरा जीवन संसार।
गुरु की गरिमा के आगे
मैं लघु मानव क्या-क्या बोलू,
मेरे पास नहीं है शब्द ऐसे
जिन पर उसकी महिमा तौलू।
रवि-शशि भी लगते लघुतर,
ऐसे होते हैं हमारे गुरुवर।
सदा जो आशीष मिले गुरु से,
कोई भी कार्य फिर नहीं रहें अधूरे।
ऐसे गुरु को साष्टांग दण्डवत प्रणाम,
उसी में बसते सारे तीर्थ, उसी में हैं सारे धाम।।


लेखन तिथि : 4 सितम्बर, 2021
यह पृष्ठ 309 बार देखा गया है
×

अगली रचना

चिरैया का आशा संदेश


पिछली रचना

पिता और उनका अक्स
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें