मैं श्रमिक हूँ हाँ मैं श्रमिक हूँ।
समय का वह प्रबल मंज़र,
भेद कर लौटा पथिक हूँ।
मैं श्रमिक हूँ हाँ मैं श्रमिक हूँ।
अग्निपथ पर नित्य चलना
ही श्रमिक का धर्म है।
कंटको के घाव सहना
ही श्रमिक का मर्म है।
वक्त ने करवट बदल दी,
आज अपने दर चला हूँ।
भुखमरी के दंश से लड़,
आज वापस घर चला हूँ।
मैं कर्म से डरता नहीं,
खोद धरती जल निकालूँ।
शहर के तज कारखाने,
गाँव जा फिर हल निकालूँ।
कर्म ही मम धर्म है,
कर्म पथ का मैं पथिक हूँ।
समय का वह प्रबल मंज़र,
भेद कर लौटा पथिक हूँ।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें