समय रेत सा फिसल न जाए
वक्त रहते तुम करो उपाय
जीतने की आदत तो अच्छी
पर हार से तू क्यों घबराए?
हार तो वह अनमोल हार है
जो जीवन में जीतने का
महत्व बताएँ
बिना लड़े जो युद्ध जीते तूने
बता तू ही
क्या उसका बखान तुम
कर पाए?
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।