हल्क़े में रसूलों के वो माह-ए-मदनी है (नअत)

हल्क़े में रसूलों के वो माह-ए-मदनी है
क्या चाँद की तनवीर सितारों में छनी है

कह दे मिरे ईसा से मदीने में ये कोई
अब जान पे बीमार-ए-मोहब्बत के बनी है

महबूब को बे-देखे हुए लौट रहे हैं
उश्शाक़ में क्या रंग-ए-उवैस-ए-क़रनी है

घर से कहीं अच्छा है मदीने का मुसाफ़िर
याँ सुब्ह-ए-वतन शाम-ए-ग़रीब-उल-वतनी है

मेराज में हूरों ने जो देखा तो ये बोलीं
किस नोक पलक का ये जवान-ए-मदनी है

इक उम्र से जलता है मगर जल नहीं चुकता
किस शम्अ का परवाना उवैस-ए-क़रनी है

उश्शाक़ से पूछे न गए हश्र में आ'माल
क्या बिगड़ी हुई बात मोहब्बत से बनी है

याद अहमद-ए-मुख़्तार की है का'बा-ए-दिल में
मक्के में अयाँ जल्वा-ए-माह-ए-मदनी है

किस शौक़ से जाते हैं मदीने के मुसाफ़िर
महबूब वतन से कहीं ये बे-वतनी है

कहता है मुसाफ़िर से ये हर नख़्ल-ए-मदीना
आराम ज़रा ले लो यहाँ छाँव घनी है

आग़ोश-ए-तसव्वुर में भी आना नहीं मुमकिन
हूरों से भी बढ़ कर तिरी नाज़ुक-बदनी है

अल्लाह के महबूब से है इश्क़ का दा'वा
बंदों का भी क्या हौसला अल्लाह-ग़नी है

आँखों से टपकता है मिरी रंग-ए-उवैसी
जो लख़्त-ए-जिगर है वो अक़ीक़-ए-यमनी है

मैं उस के ग़ुलामों में हूँ जो सब का है आक़ा
सरदार-ए-रुसुल सय्यद-ए-मक्की-मदनी है

आदा ने जहाँ माँगी अमाँ रुक गई चल कर
शमशीर-ए-हुसैनी में भी ख़ुल्क़-ए-हसनी है

हर दिल में है महबूब-ए-इलाही की तजल्ली
हर आइने में अक्स-ए-जमाल-ए-मदनी है

मक़्तल है चमन ना'श पे हूरों का है मजमा
क्या रंग में डूबी मिरी ख़ूनीं कफ़नी है

पहुँची हैं कहाँ आहें उवैस-ए-क़रनी की
बाग़ों में मदीने के हवा-ए-यमनी है

कुछ मद्ह पढ़ूँ रौज़ा-ए-पुर-नूर पे चल कर
ये बात 'अमीर' अब तो मिरे दिल में ठनी है


रचनाकार : अमीर मीनाई
  • विषय : -  
यह पृष्ठ 255 बार देखा गया है
×

अगली रचना

तुम पर मैं लाख जान से क़ुर्बान या-रसूल


पिछली रचना

आँसू मिरी आँखों में नहीं आए हुए हैं
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें