हर इक फ़ैसला उस ने बेहतर किया
मुझे आँख दी तुम को मंज़र किया
दिल-ए-ख़ूँ-चकीदा मुनव्वर किया
तो आँखों का सहरा समुंदर किया
लकीरों को रौशन सितारे दिए
सितारों को अपना मुक़द्दर किया
वहीं डूबने का यक़ीं आ गया
जहाँ उस ने हम को शनावर किया
उजाला नफ़ी है जब उस ने कहा
अँधेरे में थे हम ने बावर किया
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें