हवा के हाथ में ख़ंजर है और सब चुप हैं (ग़ज़ल)

हवा के हाथ में ख़ंजर है और सब चुप हैं
लहू-लुहान मिरा घर है और सब चुप हैं

सदाएँ बिखरी पड़ी हैं तमाम आँगन में
नज़र नज़र में ये मंज़र है और सब चुप हैं

न बोलने की मनाही न कोई दुश्वारी
ज़बाँ सभी को मयस्सर है और सब चुप हैं

क़ुसूर-वार हूँ इतना कि चश्म-दीद था मैं
और अब गुनाह मिरे सर है और सब चुप हैं

ये बुज़-दिली नहीं साहब तो और फिर क्या है
सितम-शिआर सितम पर है और सब चुप हैं


यह पृष्ठ 404 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

सँभल के रहिएगा ग़ुस्से में चल रही है हवा
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें