हे! मृदु मलयानिल अनुभूति (कविता)

हे! अंतस की चिर विभूति,
हे! मृदु मलयानिल अनुभूति।
तुमसे ही होते मुखर भाव,
कम्पित पुलकित दृग के विभाव।

तुम लेकर आती नव विहान,
द्रुत चपल तरंगों का विधान।
निष्प्राण, शून्य जागृत करती,
तुम शाश्वत स्पंदन भरती।

तुम आती लेकर नवल हार,
स्वप्नों की अवगुंठित पुकार।
श्वासोंं की थिरकन खुल जाती,
नयनों की आशा धूल जाती।

तुमसे ही उठता महा ज्वार,
धाराओं का तंद्रिल विहार।
प्राणों की तृष्णा मिट जाती,
संशय की चादर छिंट जाती।

करुणानत होते स्वयं शब्द,
अंतर्मन होता प्रणय लब्ध।
स्वर गीतों को देते प्रवाह,
स्निग्धमयी नव ललित राह।

तुमसे होता प्रत्यक्षवाद,
तुमसे ही जन्मता है संवाद।
तुम रस रहस्य की मनोभूति,
हो धन्य जगत में अनुभूति।


  • विषय :
लेखन तिथि : 9 फ़रवरी, 2024
यह पृष्ठ 334 बार देखा गया है
×

अगली रचना

हर सृजन कल्पना बन पलता


पिछली रचना

धरती का शृंगार मिटा है


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें