हे सूर्य देव! हे ज्योतिपुंज!
तमतोम मिटा दो जीवन का।
ज्योतिर्मय राहें दिखला दो,
दुःख क्लेश मिटा दो जीवन का।
तुमसे ही है ये जग निरोग,
तुमसे ही फ़सलें हरियाली।
हे महाप्रभू! तुम दया करो,
हर घाव मिटा दो जीवन का।
स्वर्णिम प्रकाशमय जीवन दो,
संताप मिटा दो जीवन का।
हे मार्तंड आदित्य देव!
नैराश्य मिटा दो जीवन का।
उत्साह कभी ना कम होवे,
ना कभी पराजय हो प्रभुवर।
आशा की किरणें बिखरा दो,
हर दर्द मिटा दो जीवन का।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें