हूँ कुदाल मैं (गीत)

हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ।
मेरे अन्दर बहुमुखी प्रतिभा, कृषकों का हथियार हूँ॥

लोहे की चपटी फलक में, लम्बा बेंट लगा होता है।
लोहा लकड़ी के मिलने से, मेरा यह शरीर बनता है॥
कृषि कार्य करने को जन्मा, कृषकों का कुदार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥

अलग-अलग नाम रूपों से, जग में जाना जाता हूँ।
बोना और काटना दोनों ही, केवल मैं कर पाता हूँ॥
हर दुविधा में साथ खडा हूँ, मैं बहुत होशियार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥

गर छोटा सा काम कहीं है, तो मुझको आज़मालो।
तैयार नहीं हैं हल और बैल तो, कंधे मुझे उठालो॥
हल भी जहाँ पहुँच न पाता, वहाँ पहुँच तैयार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥

मिट्टी खोदो, गड्ढा भरलो, खर पतवार हटालो।
मेड़ लगालो खेतों में या, चाहो तो मेड़ मिटालो॥
वृक्षारोपण करना चाहो तो, न करता इनकार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥

आपस के झगड़े में तो मैं, सबसे पहले उठता हूँ।
तलवारों से ज़्यादा घातक, घाव शत्रु को देता हूँ॥
विजयी वही हाथों में जिसके मैं, पक्का पहरेदार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥

इंच-इंच कर खेत बढ़ाता, झगड़े सदा कराता हूँ।
चार इंच की ख़ातिर भी मैं, भाई से लड़वाता हूँ॥
खेत में झगड़े का दोषी मैं, निर्विवाद विकार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥

रक्षा करने तत्पर रहता, मुझे किसी से बैर नहीं।
अगर कहीं हो साँप बिच्छु, तो उसका भी ख़ैर नहीं॥
घास उगे हों, गटर हो गंदा, सफ़ाई को तैयार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥

दोष और गुण दोनों मुझमें, चाहे जो अपनालो।
चाहे अन्न उगालो मुझसे, या फिर रक्त बहालो॥
मैं तो तेरा दास सदा हूँ, करता तुमसे प्यार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥


रचनाकार : उमेश यादव
  • विषय :
लेखन तिथि : 2025
यह पृष्ठ 105 बार देखा गया है
×

अगली रचना

बुद्धि विवेक सृजन की देवी


पीछे रचना नहीं है


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें