हम क़बीलों से निकल के बेहया होते गए (ग़ज़ल)

हम क़बीलों से निकल के बेहया होते गए,
क़ातिलों के हाथ दस्त-ए-मोजज़ा होते गए।

इंक़लाब आया जहाँ आया वहीं चौपट हुआ,
लोग झल्लाए हुए बे-आसरा होते गए।

जामिआ तालीम के कोठे पे बलखाने लगी,
वक़्त के सारे गुनी ख़्वाजा-सरा होते गए।

धीरे-धीरे फ़िक्र भी पर्चा-नवीसी हो गई,
ख़्वाब अपने बेहुनर बेक़ाफ़िया होते गए।

जब जवाँ होने लगे बच्चे नगाड़ा बज उठा,
कुछ तो कुरछेतर हुए कुछ कर्बला होते गए।

ढोल-सा बजता रहा है मारिफ़त के ख़ून में,
इब्तिदा होने न पाई इंतिहा होते गए।

मुरशिदी के नाम पे सारे हरामी एक थे,
रंग-ए-इरफ़ाँ के फ़रिश्ते बे-सदा होते गए।

हमको ये मालूम था ये किस वबा का क़ाैल है,
फिर भी सारे हमजहन्नुम हमख़ुदा होते गए।


यह पृष्ठ 174 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

एक कोई काम अच्छे से नहीं होता गुरू
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें