हुनर-ए-ज़ख़्म-नुमाई भी नहीं (ग़ज़ल)

हुनर-ए-ज़ख़्म-नुमाई भी नहीं
सिला-ए-आबला-पाई भी नहीं

दर्द-ए-सर अब तिरे होने का सबब
अब तो वो दस्त-ए-हिनाई भी नहीं

मैं ने हर रंग समेटा उस का
और तस्वीर बनाई भी नहीं

बंदगी भी न मुझे रास आई
और पिंदार-ए-ख़ुदाई भी नहीं

जल गया जिस में मिरा सारा वजूद
तू ने वो आग लगाई भी नहीं

ऐ ख़ुदा बख़्त-सिंकंदर मत दे
और कश्कोल-ए-गदाई भी नहीं


  • विषय : -  
यह पृष्ठ 263 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

गाँव में अब गाँव जैसी बात भी बाक़ी नहीं
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें