इक तरफ़ है भूक बैरन इक तरफ़ पकवान हैं,
फ़ासले ना मिट सकेंगे दरमियाँ भगवान हैं।
आज के रघुवंश की तकलीफ़ यारो है जुदा,
साथ में रैदास के क्यों आ खड़े रसखान हैं।
हर इमारत है खड़ी तक़सीम की बुनियाद पे,
एक हिन्दुस्तान में अब लाख हिन्दुस्तान हैं।
धर्म संसद के नज़ारे देखकर कुछ तो कहो,
बोलते हैं आदमी या चीख़ते शैतान हैं।
इस तरक़्क़ी के सफ़र की है अजब ये दास्ताँ,
भीड़ तो बढ़ती गई पर खो गए इन्सान हैं।
इसलिए नाराज़ हमसे हैं कवि दरबार के,
बेज़बानों की ज़बाँ में फूँकते हम जान हैं।
अगली रचना
चराग़ों की तो आपस में नहीं कोई अदावत हैपिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें