इक तरफ़ है प्यास दूजी ओर पानी का घड़ा,
प्यास जूती पाँव की सिरमौर पानी का घड़ा।
चाक से उतरा तो पागल जातियों में बंट गया,
है कहीं कुरमी कहीं राठौर पानी का घड़ा।
जो मुसावत की हैं बातें खोखली हैं झूठ हैं,
जानलेवा हो गया जालौर पानी का घड़ा।
एक माटी एक रंग था ख़ूब थी चितकारियाँ,
अब नज़र आता नहीं चितचोर पानी का घड़ा।
खो गई पनिहारियाँ सब इसलिए ख़ामोश है,
पनघटों पे अब न करता शोर पानी का घड़ा।
दर्द वो तक़सीम वाला कौन भूला है भला,
छोड़ कर दिल्ली गया लाहौर पानी का घड़ा।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें