इन्हीं किन्हीं शब्दों में
तू और मैं बिखरे हैं,
उपेक्षा से पीड़ित हो
विराने में निखरे हैं।
ऐ टूटे हुए ख़्वाबों,
क्योंकर तुम्हें समेटें,
बादल की बून्दों से
जबकि ख़ुद बिखरे हैं।
वही प्रेम की बातें थी
सदियों से कहते आए लोग,
मेंहदी हाथ दिखा कर वह
जाने कितने बिफरे हैं।
कैस ने सारा जीवन ही
बेचैनी में गुज़ार दिया,
पढ़-लिख नौकरी ढूँढ़ते हैं
हम भी कुछ सिरफिरे हैं।
कॉलर उठा लिए एक
मैच में चलने के बाद,
टैस्ट में जीतता वह
जो खेलता धीरे है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें