चारो कोनों में
आग लगी है
भहर-भहर जल रहा है घर
जलते हुए घर से
चमड़े की चिहिन आ रही है
साइकिल के टायर जलने की भभक
जलते हुए कपड़े की गंध
जलते हुए गुड़ की जट्ठाहिन
जलती हुई दाल की महक
जलते हुए मिर्चे की कड़ुआहट
कुछ रसगर और हरी चीज़ें
सुलग रही हैं
धुँअठ रही हैं
और बुजबुजा रही हैं
इस जलते हुए घर से
हर हाल में बचाना है
माचिस,
बोने भर को बीया
और एक फ़ोटो
समुद्र भर पानी उलीचकर
हवा भर दबकर
धूल भर उड़कर
गेंद भर उछलकर
और चिता भर जलकर
जलते हुए घर से
बचाना है एक पूरा घर।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
